|
|
News |
Education Loan Facility available through Central
Bank of India under the scheme
"CENT VIDYARTHI" |
|
एन0के0बी0आर0 कालिज को मिली PCI द्वारा मान्यता (u/s 12) |
फार्मेसी पाठयक्रम के क्षेत्र में मेरठ मण्डल में अग्रणी संस्थान एन0के0बी0आर0 कालिज ऑफ़ फार्मेसी एन्ड रिसर्च सेन्टर, फफूंडा, मेरठ को फार्मेसी के डिप्लोमा फार्मेसी (D.Pharm) एवं बैचलर फार्मेसी (B.Pharm) पाठयक्रम के लिये एक साथ फार्मेसी काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया (PCI) के द्वारा फार्मेसी अधिनियम के धारा 12 (u/s 12) के अन्तर्गत मान्यता दी गयी। इस मान्यता के अनुसार एन0के0बी0आर0 कालिज ऑफ़ फार्मेसी एन्ड रिसर्च सेन्टर के सभी पुरातन छात्र एवं नये छात्र फार्मेसी काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया (PCI) मे पंजिकरण कराकर अपना निजी मेडिकल स्टोर खोल सकते है तथा सभी सरकारी नौकरी हेतू आवेदन कर सकते है । इस महत्वपूर्ण मान्यता कि सूचना पाकर संस्थान के प्रबन्धक शिक्षक कर्मचारीओ एवं छात्र / छात्राओ द्वारा हर्षोत्सव मनाया गया। संस्थान के चेयरमैन श्री बी0एल0 गर्ग सचिव श्री बी0के0 गर्ग मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री सी0पी0 गर्ग और प्राचार्य डॉ 0 बी0के0 तिवारी ने समस्त छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रदान की तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। ज्ञात रहे संस्थान को पूर्व मे ही ए0आई0सी0टी0ई0 (AICTE) एवं यू0पी0टी0यू0 (UPTU) की मान्यता प्राप्त है। छात्रो ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं अपने सुरक्षित भविष्य के प्रति खुशी जाहिर की। छात्रो मे कुबेर, सतेंन्द्र, चेतन, रवि, जयन्त, यशि, आकांक्षा, मधु, और ज्योति आदि मुख्य रहे।
|
|
|
|
|
|
Latest News |
|
|